ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: नैनीताल रोड पर ई रिक्शा ओर छोटा हाथी वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें ई रिक्शा में सवार मां और बेटी घायल हो गए। घायलों को समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया गया हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।बाजपुर के ग्राम बरहैनी निवासी इमाम जादी पत्नी इस्ताब अपनी बेटी निशा और मुस्कान पत्नी मुजफ्फर हुसैन अपने भाई दिलशाद और पुत्र हुसैन के साथ ई रिक्शा में सवार होकर उत्तर प्रदेश के मानपुर रिश्तेदारी में जा रहे थे कि बाजपुर के नैनीताल रोड पर ग्राम भट्टपुरी निवासी ई रिक्शा चालक भगीरथ पुत्र हरि सिंह के सामने अचानक तेज गति से छोटा हाथी वाहन चालक ओवरटेक करके आ गया। जिससे ई रिक्शा ओर छोटा हाथी वाहन की जोरदार भिड़ंत हो गई। जिसमें इमाम जादी ओर उसकी बेटी निशा गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां लोगों ने घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।