ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल


फिरोजाबाद/पुलिस नें अलग अलग थानो दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया /थाना दक्षिणपुरी एस,आई योगेंद्र पाल सिंह ने मारपीट कर आंख फोड़ने वाले आरोपी कपिल पुत्र राजवीर निवासी मोहन नगर चंद्रवार गेट माता वाली गली को गिरफ्तार किया है,थाना रसूलपुर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार ने गस्त के दौरान राहुल कुमार राठौर पुत्र रमाकांत राठौर निवासी टूटी पुलिया अशफाबाद को एक तमंचा जिंदा कारतूस सहित पकड़ कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।