ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जनपद में चोरों का आतंक खत्म करने के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम दिन रात लगी हुई है। घरों में चोरी को अंजाम देने वाले अंतर्जनपदीय शातिर चोरों के गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहों सहित ज्वैलरी, नकदी, कार आदि भी बरामद की हैं। गैंग के एक फरार सदस्य की पुलिस को अभी भी तलाश है।
पकड़े गए शातिर चोरों जिनमें आकाश पुत्र अवधेश बीबीपुर इमलिया सुल्तानपुर सीतापुर, अजय उर्फ हब्बड़ पुत्र अनंतराम निवासी उपरोक्त, मोहन पुत्र प्रेम लोनिया निवासी उपरोक्त, और विपिन कश्यप पुत्र प्रमोद निवासी ग्राम आंवला थाना हैदराबाद जिला लखीमपुर खीरी ने अपना जुर्म कबूलने के बाद बताया कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले इन जगहों और घरों की रेकी की जाती थी, उसके बाद वारदातों को अंजाम दिया जाता था। इनका एक साथी राधामोहन (ज्वैलर्स) पुत्र हरीशंकर निवासी बड़ा गांव थाना महोली जिला सीतापुर भी है। फिलहाल इस फरार सदस्य की अभी पुलिस का तलाश है।
गिरफ्तार चोरों ने बताया कि चोरी की वारदातों को अंजाम देने से पहले कई तरीके अपनाते थे। हमारे संगठित गैंग के सदस्य जिस जिले में चोरी की वारदातें करनी होता थीं वहां उस जनपद की सीमा में गाडी का ड्राइवर चिन्हित स्थान पर छोड़ देता था और आसपास के किसी ढाबे पर रुक जाता था। तीन चार घरों को चिन्हित करने के बाद घटनाओं को अंजाम दिया जाता था, इसके बाद गाडी से ही हम लोग फरार हो जाते थे।
चोरी के माल को सुनार साथी को बेंच दिया जाता था। चोरी के माल से ही घटनाओं में प्रयुक्त होने वाली लग्जरी कार भी खरीदी थी।
जानकारी में पता चला कि गैंग के सदस्यों ने बीती 7/8 जुलाई को संजीव उर्फ कल्लू पुत्र स्व.अशोक कुमार निवासी भुरजानी गुरसहायगंज कन्नौज, पड़ोसी अवधेश कुमार के अलावा 28/29 जुलाई को भगवान प्रसाद वर्मा पुत्र तुलसीराम निवासी रमहटिया थाना छावनी जिला बस्ती, इनके भाई शिवप्रसाद के घरों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। बीती 18/19 जून को अशोक पुत्र नाथूराम निवासी बिरहाना खंड बरौली, कानपुर नगर, के अलावा 30/31 जुलाई की रात रामचंद्र यादव पुत्र स्व.राधेश्याम निवासी माखनपुर्वा, बिल्हौर कानपुर नगर, के अलावा बीती 1 अप्रैल को रामकुमार पुत्र नरपति निवासी रुकनापुर थाना माधोगंज जिला हरदोई, के यहां 30/31 मार्च की रात चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था। इस घटनाओं का संबंधित थाना पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।
जिले के जलालाबाद अंडरपास से गिरफ्तार गैंग के सदस्यों के पास से पुलिस ने 19650 रुपए की नकदी सहित एक होंडा सिटी कार, एक महिंद्रा रेक्सटोन कार, दो तमंचे 315 बोर, दो कारतूस 315 बोर, चोरी किया गए आभूषण जिनकी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपए आंकी गई है, को बरामद की है।
जिले के पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने पुलिस को बेहतर सफलता मिलने की बात कहीं है।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *