ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान


कायमगंज/फर्रुखाबाद
जनपद एटा के थाना अलीगंज के मोहल्ला लोहाई दरवाजा निवासी 18 वर्षीय करन पुत्र राम सेवक मोहल्ले के ही रजत के अलावा राहुल मूल निवासी मोहल्ला नईबस्ती फर्रुखाबाद के साथ बाइक से फर्रुखाबाद जा रहे थे। जब वह तीनों कायमगंज अलीगंज मार्ग स्थित गांव शिवरईवरियार गेट के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमे तीनों बाइक सबार गिर पड़े और गंभीर घायल हो गए। हादसा देख आसपास के लोग उधर दौड़े। इसी बीच चालक और परिचालक रोडवेज बस को छोड़कर मौका देख भाग गए। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने करन को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन मौके पर पहुंचे और करन का शव देख चीत्कार उठे। परिजनों ने बताया मृतक इकलौता लाल है। वह अपनी मां के साथ रहता है और तीनों कैटरिंग का कार्य करते है। राहुल वर्तमान में अलीगंज के गंगा दरवाजा में रहता है। सूचना कर पुलिस मौके पर पहुंची और करन के शव पंचनामा भरा और जांच पड़ताल की।