रिपोर्ट सुधीर सिंह।

                                                                                                                    कायमगंज/फर्रूखाबाद।   

शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर नई बस्ती रोड स्थित एच•ओ• एकेडमी परिसर में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पूर्व प्राध्यापक प्रो• रामबाबू मिश्र रत्नेश को बेस्ट टीचर अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रजत रस्तोगी, अध्यक्ष शुभम रस्तोगी व प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने स्टाफ के दिव्या पाल, मेहर नाज, असमी खान, ज्योति शर्मा, गोल्डी कौशल, असमी खान, अजीत कुमार शाक्य, विपिन पाठक, साकेत, परवेज आलम, हितेश कुमार, काजल कुशवाह, सौरभ चतुर्वेदी व आन्या शाक्य को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेणुका, काव्या, हुदा, अंशुल आदि ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्ण के जीवन पर प्रकाश डालते हुए शिक्षक की समाज निर्माण में भूमिका को रेखांकित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रो• मिश्रा जी ने कहा कि शिक्षक की‌ जिम्मेदारी कक्षाओं तक सीमित नहीं है समाज और राष्ट्र के निर्माण मे उनकी सक्रिय भूमिका रहनी चाहिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा पर निरंतर हो रहे प्रयोगों से प्राथमिक शिक्षा प्रभावित हुई है। शिक्षा के मशीनीकरण से अनुशासन और संस्कार के रास्ते बंद हो जाएंगे। अंत में प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि शिक्षा तभी सार्थक होगी जब बच्चों को ज्ञान के साथ अनुशासन और संस्कार भी सुनिश्चित हो। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावक मोहम्मद शाहिद, फखरुद्दीन, चेतन शाक्य, गौरव दीक्षित, जाहिद खान, अधिवक्ता श्री मनीष कुमार अग्रवाल, नितिन गुप्ता, राजीव कुमार, अशोक कुमार,आदि लोग उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *