रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
जिले में चृल रही बिजली की समस्या को लेकर आलू विकास एवं विपणन संघ के निर्देशक एवं किसान नेता अशोक कटियार एडवोकेट के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कक्ष में किसानों की बैठक हुई। जिसमें अधीक्षण अभियंता डॉ अजय कुमार ने बिना बिलंब के ग्राम चुरसई की विधुत आपूर्ति चालूं करने का आश्वासन दिया। उपभोक्ताओं की अन्य समस्याओं का भी शीघ्र निस्तारण कराने के निर्देश दिए। किसानो की समस्या को लेकर अधीक्षण अभियंता ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण एवं नगर
के साथ किसानों की समस्याओं पर विचार किया।
किसान नेता आलू आढ़ती
अरविंद राजपूत ने बताया
कि पोल टूटने के कारण पांच
दिनों से चुरसई व आस-पास के गांव में आपूर्ति ठप है। अधीक्षण अभियंता ने
अधीनस्थ अधिकारियों को
हर हाल में आज से विधुत आपूर्ति शुरु कराने के निर्देश दिए। पंकज कटियार ने कहा
कि कीरतपुर की विधुत लाइन बागों में होकर निकली है जिसके कारण आये दिन होने बाले फाल्ट से विधुत आपूर्ति बाधित रहती है। उन्होंने सुझाव दिया कि यह लाइन रमपुरा से जोड़ी जाये। योगेश कटियार ने बताया कि मंजू बाबा तथा मनोज कटियार ने शिकायत की कि भोलेपुर होली मोहल्ला में स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिल तीन गुना अधिक आ रहा है। अधीक्षण अभियंता ने जांच कराकर
बिल ठीक कराने का आश्वासन दिया। किसान नेता
अशोक कटियार ने कहा कि अन्नदाता किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु
योगी सरकार गम्भीर है। सरकार की मंशा के अनुरूप
काम न करने पर दोषी अधिकारी दंडित होंगे। इस अवसर पर राजीव यादव (लालू), बंगाली बाबू,(सीटू)
उत्तम यादव, पंकज कटियार,
लियाकत खान आदि मौजूद रहे। इसी दौरान अशोक कटियार ने अधीक्षण अभियंता को चुरसई क्षेत्र की विधुत आपूर्ति चालूं करने
एवं कीरतपुर की लाइन रमपुरा से जोड़े जाने का प्रार्थना पत्र दिया।