रिपोर्ट विरेंद्र तोमर /

बागपत/बड़ौत / लोकसभा क्षेत्र से सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी एक माह की सैलरी समर्पित की है। सोमवार को सांसद ने राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को चेक सौंपकर यह मदद प्रदान की। राष्ट्रीय लोकदल ने हाल ही में घोषणा की थी कि पार्टी के सभी सांसद और विधायक बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए अपनी एक-एक माह की सैलरी दान करेंगे। सांसद ने जयंत चौधरी को बताया कि बागपत जनपद के कई गांव यमुना नदी की बाढ़ और कटाव से प्रभावित हुए हैं। शबगा, जगोस, कोताना, लुहारी, खेड़ी प्रधान और निनाना जैसे गांवों में किसानों की हजारों बीघा जमीन नदी में समा गई। गन्ना, ज्वार और हरे चारे की खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं।सांसद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से आग्रह किया कि किसानों को तत्काल राहत राशि उपलब्ध कराई जाए, ताकि उनकी आर्थिक परेशानियां कुछ कम हो सकें, जयंत चौधरी ने आश्वासन दिया कि रालोद किसानों के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता दिलाने के लिए प्रयासरत है।