रिपोर्ट विरेंद्र तोमर बागपत

बागपत/बागपत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पारदर्शी भर्ती नीति और मिशन रोजगार अभियान के तहत प्रदेशभर में 1134 अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा का अवसर मिला है। बिना किसी सिफारिश और भ्रष्टाचार के, पूरी तरह पारदर्शी व्यवस्था से चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बागपत जनपद के लिए यह अवसर विशेष रहा। यहां के पाँच अभ्यर्थियों को सरकारी सेवा में नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस अवसर पर राज्य मंत्री के.पी. मलिक और जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने संयुक्त रूप से नियुक्ति पत्र वितरित किए और चयनित युवाओं को बधाई दी।
राज्य मंत्री मलिक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप अब भर्ती में न तो सिफारिश काम करेगी और न ही कोई अनुचित तरीका। केवल मेहनत और योग्यता ही चयन का आधार होगी। उन्होंने युवाओं से ईमानदारी और निष्ठा के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी सेवा में आए ये नए चेहरे व्यवस्था को और अधिक मजबूत करेंगे। उन्होंने युवाओं को अनुशासन, पारदर्शिता और सेवा भाव से काम करने की सलाह दी। सरकार के अनुसार, मिशन रोजगार के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से विस्तार हो रहा है और अब तक प्रदेश के 5.34 करोड़ परिवार इससे लाभान्वित हो चुके हैं।