रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद।
आज के दौर में जहाँ अधिकांश युवा सोशल मीडिया की चकाचौंध में खोए रहते हैं, वहीं फर्रुखाबाद जनपद के कादरी गेट क्षेत्र के दो युवा आर्यन राठौर और उत्सव वर्मा ने एक अनूठी मिसाल कायम की है। दोनों युवा जब भी सड़क पर या गलियों में किसी घायल या बीमार गाय को देखते हैं, तो न केवल उसकी मदद के लिए आगे आते हैं बल्कि उसका उपचार भी करते हैं। आर्यन राठौर और उत्सव वर्मा का कहना है कि उनका किसी संस्था या राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं है। उनका उद्देश्य केवल गौ सेवा करना है। वे इसे अपना सौभाग्य मानते हैं कि उन्हें “गौ माता की सेवा” का अवसर मिलता है। दोनों युवा अपनी जीविका के लिए निजी काम भी करते हैं और उसी आमदनी से गायों के इलाज और देखभाल का खर्च उठाते हैं। किसी प्रकार की आर्थिक सहायता या प्रचार की इच्छा के बिना ये समाज में चुपचाप सेवा कर रहे हैं। इन युवाओं की सोच और कार्यशैली आज के समाज के लिए प्रेरणा है। जहाँ अधिकांश लोग केवल दिखावे के लिए कार्य करते हैं, वहीं आर्यन और उत्सव जैसे युवा यह साबित कर रहे हैं कि सच्ची सेवा वही है।