रिपोर्ट मुजीब खान

शाहजहांपुर : मानवता को झकझोर देने वाला एक ऐसा मामला जनपद के थाना जैतीपुर अंतर्गत एक गांव से सामने आया जिससे हर कोई भौचक्का रह गया हर कोई कह रहा है कि ऐसे भी मां बाप होते है मामला एक 15 दिन की बच्ची को जिंदा दफन कर देने का है हालांकि समय रहते ग्रामीणों ने बच्ची को मिट्टी हटाकर गड्ढे से बाहर निकाल लिया जिससे बच्ची को बचा लिया गया हालांकि अस्पताल में अभी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही पुलिस बच्ची के मां बाप की तलाश में लगी है ।
मामला जनपद के थाना जैतीपुर अंतर्गत ग्राम गौहावर का है जहां सड़क किनारे से गुजर रहे कुछ लोगो की नजर सड़क किनारे मिट्टी से बाहर निकले किसी बच्चे के हाथ पर पड़ी जिसे देखकर ग्रामीणों ने जब देखा कि हाथ गड्ढे के अंदर से निकला हुआ तो गड्ढा खोदा गया तो उसमें एक करीब 15 दिन की एक मासूम बच्ची जिंदा हालत में निकली जिसे लेकर ग्रामीण अस्पताल दौड़े जहां उसका उपचार शुरू किया गया वही चिकित्सक मोहम्मद शजर के मुताबिक बच्ची की हालत नाजुक है उसे जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में बच्ची के माता पिता की तलाश शुरू कर दी है । प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि इसकी गहनता से जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।