रिपोर्ट संजीव कुमार।

फर्रुखाबाद।
फतेहगढ़ पुलिस ने साइबर अपराध से निपटने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए साइबर सुरक्षा कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मियों को साइबर अपराध से निपटने के गुण बताये गए। पुलिस लाइन फतेहगढ़ में नोयडा से आये साइबर विशेषज्ञ रक्षित टंडन ने साइबर अपराधों के बढ़ते खतरों, डिजिटल सुरक्षा उपायों, सोशल मीडिया पर सावधानी, आनलाईन धौखाधडी की पहचान तथा डेटा प्रोटेक्शन कानून आदि की विस्तृत जानकारी पुलिस कर्मियों को दी गई। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय सिंह ने बताया कि साइवर अपराध को लेकर विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई।