राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। दावते ए वलीमा के दौरान हुए विवाद में एक किशोर को दबंगों ने ईंटों से कूचकर इस तरह मरणासन्न कर दिया कि उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में चीखपुकार और गांव में तनाव का माहौल पैदा हो गया था। शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किशोर के शव का अंतिम संस्कार पुलिस और पीएसी बल की मौजूदगी में ग्रामीणों की भीड़ और परिजनों के करुण क्रंदन के बीच हुआ। मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उपरोक्त गांव निवासी 16 वर्षीय अजमत अली पुत्र अब्दुल गनी अपने दादा मेंहदी हसन के साथ शुक्रवार की रात 8 बजे के करीब गांव के ही नूर मोहम्मद के बेटे राजा के निकाह की दावत में दावत-ए-वलीमा गया था। यहां दावत में लेग पीस परोसने को लेकर पहले से मौजूद आरोपी गांव के ही मो. नसीम,मो. बसीम, मो. हीरो, मिथुन और अर्जुन जो आपस में भाई बताए गए हैं, इनसे विवाद हो गया। विवाद के दौरान परिजनों के मुताबिक उपरोक्त लोगों ने अजमत को दावत वाले पंडाल से बाहर निकाल ले जाने के बाद सीने और पीठ पर ईंटों से हमलाकर मरणासन्न कर दिया था। विवाद में अजमत के पिता अब्दुल गनी, दादा मेंहदी हसन, चचेरा भी साहिल पुत्र शरीफ भी घायल हुए थे। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे। मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों में हड़कंप मच गया था वहीं गांव में तनाव का आलम नजर आने लगा था।
अजमत के चाचा अल्ताफ अली ने परिजनों के साथ गंभीर हालात में उसको उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया था। यहां डाक्टरों ने अजमल की मौत की पुष्टि कर दी थी। किशोर की मौत की खबर पर परिजनों का हाल बेहाल और चीख पुकार मच गई थी। घटना की जानकारी गांव पहुंची तो तनाव का आलम नजर आने लगा था। मामले की जानकारी पर तिर्वा कोतवाली पुलिस ने शुरुआती जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस बल को भी मौके पर तैनात किया गया था। अजमत की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी होने के बाद शनिवार को उसका शव अंतिम संस्कार को गांव पहुंचा तो परिजनों के करुण क्रंदन के बीच ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। घटना को लेकर गांव में तनाव और संवेदनशीलता को देखते हुए तिर्वा कोतवाली पुलिस के अलावा ठठिया और इंदरगढ़ थाने की पुलिस और पीएसी बल भी पहुंचा। यहां पुलिस सुरक्षा में अजमत के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कराई गई।
घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए पुलिस लगातार ग्रामीणों को समझा बुझा रही थी और दोषियों पर कठोर कार्यवाही का आश्वाशन भी दे रही थी।
मामले में पुलिस ने दो आरोपियों अर्जुन और नसीम को गिरफ्तार किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी कुलवीर सिंह लगातार मामले पर नजर बनाए हुए थे। वहीं कोतवाली पुलिस का कहना था कि घटना का मामला दर्ज किया जा चुका है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। मृतक किशोर के परिजनों के करुण क्रंदन के बीच फिलहाल गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस बल तैनात है।