रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
शारदीय नवरात्र में नगरभर के दुर्गा पंडालों में माता महागौरी की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई। देर रात तक आरती और भक्ति गीतों की गूंज से माहौल भक्तिमय बना रहा। पंडालों में सजाई गई भव्य झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया।
पृथ्वी दरवाजा स्थित दुर्गा पंडाल में आयोजित आरती में नगर के उद्योगपति सत्यप्रकाश अग्रवाल पहुंचे। उनके साथ व्यापारी नेता उमेश गुप्ता, नीरज अग्रवाल, संदीप गुप्ता और आयुष बाथम भी मौजूद रहे। वहीं, बगिया मंगूलाल के रस्तोगी मोहल्ले, फूलमती मंदिर, लोहाई बाजार, पटवन गली, लालता देवी मंदिर, बगिया सोहनलाल और घसिया चिलौली में भी माता की आरती में भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह सजी झांकियों में देवी के विभिन्न स्वरूपों का जीवंत चित्रण किया गया, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु देर रात तक डटे रहे।
लोकमन इलाके में महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर उत्सव को और भी भक्तिमय बना दिया। इस दौरान सुधीर गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, बगिया मंगूलाल से सौरभ रस्तोगी, अनमोल रस्तोगी, जमनेश रस्तोगी, दुर्गेश रस्तोगी और गौरव रस्तोगी सहित कई भक्तों ने आरती में भाग लिया।