रिपोर्ट आदिल अमान




कायमगंज/फर्रुखाबाद
कायमगंज की साहसी बालिका संस्था के सदस्यों द्वारा चिलैली में स्थित गामा मंदिर में सफाई अभियान चलाया गया। दुर्गा पूजा की नवमी पर मंदिर में जगह जगह पर पोलीथीन फूल पत्ती हलवा, विखरा हुआ था
संस्था के सदस्यों ने मंदिर परिसर को साफ करके स्वच्छता की उलख जगाई। संस्था से खुशबू मिश्रा शिल्की मिश्रा,संजना, अंजू ,दिव्या, गरिमा,चांदनी,किरन ,कनक आदि ने सहयोग किया। और पुण्य के भागीदार बने।