रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना।

फर्रुखाबाद। पांचाल घाट स्थित गंगा नदी में सेल्फी लेते समय युवक किशोर वाल्मीकि उर्फ बाबी तेज धारा में वह गया। बाबी जनपद कन्नौज थाना सौरिख के ग्राम जरियापुर चौधरी नगला निवासी स्व बलवंत वाल्मीक का 20 बर्षीय पुत्र था। बाबी जनपद औरेया ऐरवा कटरा के ग्राम पखनगोई मुरैना निवासी बहन ज्योति एवं जीजा सुमित वाल्मीकि के साथ गंगा स्नान करने पांचाल घाट गया था। बाबी आज सायं 4:30 बजे जीजा का मोबाइल फोन लेकर उनके साथ गंगा स्नान करने गया। दीदी के मना करने के बाद बाबी सेल्फी लेने के लिए गंगा की गहराई में चला गया और अचानक पानी की तेज धार में बह गया। सुमित ने किसी तरह अपने को पानी में डूबने से बचाया। कादरी गेट थाना प्रभारी राजेश कुमार एवं
पांचाल घाट चौकी प्रभारी मोहित मिश्रा को लेकर मौके पर गए पुलिस ने बाबी को तलाशने के लिए गोताखोर को लगाया। गोताखोर देर शाम तक बाबी को तलाशते रहे लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि युवक की तलाश में गोताखोरो को लगाया गया है। युवक को तलाशने का प्रयास किया जा रहा है।