रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
सिरसा गांव में रविवार शाम पारिवारिक विवाद के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि लाठी-डंडे चले। एक पक्ष ने गोली मारकर अधेड़ घायल को घायल करने का आरोप लगाया, जिसे सीएचसी कायमगंज से लोहिया अस्पताल रेफर किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सिरसा निवासी सहवीर का परिवार के ही सुवेंद्र उर्फ खलीफा से पुराना विवाद चल रहा है। रविवार शाम बच्चों के बीच कहासुनी के बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। इस दौरान लाठी-डंडे चले। आरोप है कि सुवेंद्र ने तमंचे से सहवीर के पैर में गोली मार दी। घायल सहवीर को परिजनों ने 112 नंबर पर सूचना देकर पुलिस की मदद से सीएचसी कायमगंज पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पक्षों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट के दौरान सहवीर नाली में गिर गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
एसओ कपिल चौधरी ने बताया कि अभी किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। सीओ राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि घायल के पैर में गोली लगी है, उसका इलाज जारी है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।