तेज रफ्तार टैंकर पलटी।हादसे में चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल
ब्यूरो रिपोर्ट मनोज कुमार सोनी सोनभद्र
ब्रेकिंग… । तेज रफ्तार टैंकर पलटी।हादसे में चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल।मौक़े पर लोगो की भारी भीड़, डीजल लूटने में व्यस्त।लोग बाल्टी, डिब्बे में डीजल भर भर कर ले जा रहे हैं।मौक़े पर पुलिस पुलिस राहत बचाव में जुटी।टैंकर मुगलसराय से अनपरा के बांसी पेट्रोल पंप जा रही थी।पिपरी थाना क्षेत्र के रिंहद डैम की घटना।
Post Comment