तिर्वा नगर में सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित नेत्र शिविर में उमड़ी भीड़,165 मरीजों का होगा ऑपरेशन
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
कन्नौज। तिर्वा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में रविवार को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नेत्र रोगियों की बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी।डाक्टरों की टीम ने नेत्र रोगियों का परीक्षण किया और उसके बाद ऑपरेशन के लिये चिन्हित 165 मरीजों को ऑपरेशन हेतु चिन्हित किये जाने के बाद कानपुर के चौबेपुर स्थित हॉस्पिटल भेजा गया।
चौधरी राममोहनलाल गहोई की पुण्य स्मृति में नेत्र शिविर कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी अंशुल गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता द्वारा बीते वर्षों की तरह इस बार भी नेत्र शिविर का आयोजन कराया गया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ राममोहनलाल गहोई की फोटो पर दीप प्रज्वलन करके डी एन कॉलेज के शिक्षक जे एन सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य इशाक खान, रमेश चंद्र गुप्ता, राजेश गुप्ता, शिवा गुप्ता आदि ने किया। नेत्र शिविर के आयोजन की सूचना पर विद्यालय में आयोजित शिविर में महिला पुरुष मरीजों की बड़ी संख्या में मौजूदगी नजर आई।
शिविर में मरीजों को चिकित्सीय परामर्श, उनकी जांच की प्रक्रिया के साथ ही आंखों की समस्याओं को लेकर चौबेपुर शंकरा आई हॉस्पिटल के डाक्टरों ने चेकिंग और जांच के उपरांत ऑपरेशन के लिये 165 मरीजों को चयनित किया। शिविर में 290 नेत्र मरीजों का पंजीकरण किया गया था। सुबह नौ बजे से शुरू हुये शिविर में दोपहर 3 बजे के करीब तक शिविर चला।
कार्यक्रम के आयोजक अंशुल गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन के लिये चिन्हित मरीजों को जिम्मेदारी के साथ उपरोक्त हॉस्पिटल भेजा गया है। यहां सभी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेंगी। इसके अलावा ऑपरेशन के बाद सभी को वापस बसों के माध्यम से ही मंगलवार को वापस लाकर विद्यालय में ही छोड़ा जाएगा।
Post Comment