ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। ठठिया कस्बे में स्थित उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक का सर्वर सोमवार को पूरे दिन बंद रहा। इससे उपभोक्ताओं और व्यापारियों को लेन-देन न होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रविवार देर रात लगभग 11 बजे बारिश के दौरान बैंक परिसर में लगे सर्वर टावर और सोलर पैनल पर आकाशीय बिजली गिर गई थी। इस घटना से नेटवर्क सिस्टम और सोलर पैनल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सोमवार को बैंक मैनेजर पवन द्विवेदी ने बताया कि तकनीकी गड़बड़ी दूर करने के लिए लगातार प्रयास किया गया, लेकिन सर्वर शुरू नहीं हो सका। उच्च अधिकारियों व इंजीनियरों को सूचना दे दी गई है और रिपेयरिंग का कार्य जारी है। जल्द ही बैंक का सर्वर और पैनल चालू कर दिया जाएगा।