ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। लगातार हो रही भारी बारिश के बीच भी छिबरामऊ में गणेश महोत्सव की तैयारियां पूरे जोरों पर चल रही हैं। जय बालाजी सेवा समिति, इंदिरा आवास कॉलोनी, फर्रुखाबाद रोड के सौजन्य से इस वर्ष 11वीं बार श्री गणेश महोत्सव भव्य रूप से आयोजित किया जा रहा है। कल से लगातार जारी बरसात के कारण महोत्सव पंडाल और आसपास का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है, फिर भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ है। समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्य अपने-अपने दायित्वों का निर्वाह पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कर रहे हैं।
बरसात की चुनौतियों के बावजूद मंच और पंडाल निर्माण का कार्य तेजी से जारी है। भक्तों का कहना है कि बारिश अपनी जिम्मेदारी निभा रही है और हम अपनी। ऐसे मौसम में भी श्रद्धालुओं का मनोबल और बढ़ा हुआ है। आयोजकों के अनुसार आगामी 27 अगस्त को श्री गणेश जी की भव्य प्रतिमा विराजमान की जाएगी और महोत्सव धूमधाम से संपन्न कराया जाएगा।