दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात पुलिस, ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर वाहनों में लगवा रही रिफ्लेक्टर टेप
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250119-WA0036-1024x768.jpg?v=1737300811)
कन्नौज। जनपद में हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को साथ लेकर पाल चौराहा में सड़क सुरक्षा माह के तहत विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें ट्रैक्टर ट्रालियों एवं साइकिलों में रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए। ताकि कोहरे के मौसम में ट्रैक्टर ट्रालियां या साइकिल दूर से दृष्टिगोचर हो जाएं। जिससे अनावश्यक दुर्घटनाओं को रोका जा सके। वहीं ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को यातायात प्रभारी द्वारा प्रशिक्षित कर दिया गया है। जिस कारण ट्रैफिक वॉलिंटियर्स लोगों को हेलमेट लगाने के लिए, सीट बेल्ट लगाने के लिए, कोहरे में वाहन कैसे चलाए जाएं, ड्रंकन ड्राइविंग ना की जाए, ओवर स्पीडिंग से कैसे बचा जाए और रॉन्ग साइड ड्राइविंग हरगिज न की जाए। इस संबंध में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स लोगों को बहुत ही अच्छे अंदाज में, सभ्यता के साथ नम्रता पूर्वक इस तरह से यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कि बहुत से लोग शर्मिंदा होकर यह कहने पर मजबूर हो जाते हैं कि अब दोबारा हेलमेट लगा करके ही वाहन चलाएंगे। अब बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाते हुए नहीं मिलेंगे। ओवर स्पीडिंग नहीं करेंगे। ड्रंकन ड्राइविंग बिल्कुल नहीं करेंगे। रॉन्ग साइड वाहन चलाते हुए तो आपको दिखेंगे ही नहीं। बहुत से राहगीर यातायात पुलिस के इस कार्य को देखकर सराहना कर रहे हैं। और यह कह रहे हैं कि जनपद कन्नौज में ऐसा पहली बार हो रहा है। इस मौके पर यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षी विजय बाबू व कई होमगार्ड, पीआरडी के जवान और लगभग दो दर्जन ट्रैफिक वॉलिंटियर्स मौजूद रहे।
Post Comment