×

तिर्वा में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हास्पिटल में की छापेमारी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। बायो मेडिकल वेस्ट को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हॉस्पिटलों में की छापेमारी। निरीक्षण के दौरान कमियां मिलने पर अस्पतालों के संचालकों को दिया गया नोटिस। मानकों के निरीक्षण में अस्पताल संचालकों को मानकों का ध्यान रखने की कही गई बात।
साईंनाथ हॉस्पिटल, विकास हॉस्पिटल को सीएमओ का नोटिस।
तिर्वा के तहसील मुख्यालय के निकट स्थित मातारानी हॉस्पिटल सहित 6 हॉस्पिटल को नोटिस। तिर्वा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अभिलेखों का निरीक्षण। प्रभारी डा. राजन शर्मा से स्टॉफ के बारे में ली गई जानकारी। तिर्वा में अवैध रूप से संचालित अस्पतालों को भी नोटिस। मामला कन्नौज जिले के तिर्वा नगर सहित तहसील क्षेत्र का।
अधिकारियों की छापेमारी से हॉस्पिटल संचालकों में मचा रहा हड़कंप। सीएमओ स्वदेश गुप्ता बोले, जांच जारी है, दोषियों पर होगी कार्यवाही।
निरीक्षण में अपर शोध अधिकारी वाई के मंजुल, डिप्टी सीएमओ सुरेश चौधरी भी रहे मौजूद।

Post Comment

You May Have Missed