देहरादून का मेयर भारतीय जनता पार्टी का होगापसमांदा समाज।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट फैयाज अहमद/
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250121-WA0027-1024x833.jpg?v=1737471941)
देहरादून/
उत्तराखंड में निकाय चुनाव का प्रचार करने का आज आखिरी दिन है आज शाम 5:00 बजे निकाय चुनाव का प्रचार प्रसार बंद हो जाएगा वही आज देहरादून के मुस्लिम कॉलोनी में पसमांदा समाज के एक प्रोग्राम में बोलते हुए प्रदेश के अध्यक्ष फैयाज अहमद ने कहा कि उत्तराखंड में पसमांदा बहुत आयत तादाद में निवास करते हैं सभी पसमांदा भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को पार्षदों को जिताकर निगम में भेजने का काम पसमांदा समाज करेगा क्योंकि हम लोग भारतीय मूल के पसमांदा है देश को प्रेम करने वाले लोग हैं देश हित हमारे लिए सर्वोपरि है हम लोग विचारधारा के लोग हैं इसलिए हम देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सबका साथ सबका विकास और सब का विश्वास में आस्था रखते हुए पूरे उत्तराखंड में रहने वाले पसमांदा समाज के लोगों से अपील करते हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को जिताकर उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हाथों को मजबूत करें ताकि उत्तराखंड में विकास का पहिया जोरों से चल सके भैया आजा मां ने कहा की उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बिना भेदभाव के उत्तराखंड में विकास में नंबर वन मुख्यमंत्री में आते हैं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सरल स्वभाव के धनी हैं और मोदी और योगी की तर्ज पर उत्तराखंड में कार्य कर रहे हैं भारत के सबसे पसंदीदा मुख्यमंत्री में पुष्कर सिंह धामी हैं ऐसे हमारे प्रदेश के संगठन मंत्री महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में संगठन मजबूती के साथ उत्तराखंड मे सक्रिय है फरियाद अहमद ने कहा आने वाली 25 तारीख को आप रिजल्ट देखेंगे कि पसमांदा का पूरा समर्थन भारतीय जनता पार्टी के साथ है और सभी कैंडिडेट भारतीय जनता पार्टी के जिताकर प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होने वाला 85 प्रतिशत पसमांदा अपना जलवा दिखाएंगी फरियाद अहमद ने कांग्रेस की कार्यशैली पर बोलते हुए कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी धरासत में चली गई है इसीलिए लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की नीतियों में आस्था रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में जनकल्याणकारी योजनाओं में आस्था रखते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़ रहे हैं फैयाज अहमद ने उत्तराखंड में रह रहे पसमैन गांव का आवाहन करते हुए कहा कि सभी लोग 23 तारीख को अपना मत भारतीय जनता पार्टी को दें और भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को जीत इस अवसर पर दिलशाद कुरेशी यामीन कुरैशी फरहान अल्वी याकूब अंसारी फरहत अंसारी अलमिया बानो फातिमा जहरा फैजान शराफत अंसारी गुलरेज अंसारी मेहताब अल्वी यासीन अल्वी नदीम अहमद वसीम अहमद हमदान खान आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे
Post Comment