डॉ अरशद मंसूरी ने ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शिरकत कर देश की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआँ माँगी।
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/01/IMG-20250122-WA0044-1024x461.jpg?v=1737558547)
कायमगंज/फर्रुखाबाद
देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र के नेता डॉ अरशद मंसूरी ने खानकाह रशीदिया मैनपुरी में आयोजित ख़्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शिरकत की।
कायमगंज से मैनपुरी पहुँचे भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी ने उर्स के कुल शरीफ में हिस्सा लेकर कुम्भ मेले के सफल आयोजन एवं देश की तरक्की व अमन-चैन के लिए दुआँ माँगी! उर्स में शमसाबाद के क़ब्बाल मतलूब नियाजी (बच्चा पार्टी) एवं फर्रुखाबाद के कव्वाल मुन्ना मेहरबान ने अपनी कव्वाली के माध्यम से शमा बांधा।
Post Comment