×

मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत, ओपन जिम का उद्घाटन

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

शमसाबाद/कायमगंज/फर्रुखाबाद
मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत (CMNSY) नगर पंचायत शमशाबाद में सिकंदरपुर महमूद रोड पर उपमंडी समिति के पास निर्मित ओपन जिम का उद्घाटन आज दिनांक 22/1/25 को उप जिलाधिकारी/अधिशासी अधिकारी रवीद्र सिंह अध्यक्ष महोदया प्रतिनिधि नदीम अहमद फारूकी के कर कमल द्वारा संपन्न हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा उपजिला धिकारी महोदय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही उप जिलाधिकारी महोदय अध्यक्ष प्रति निधि द्वारा ओपन जिम में अधिष्ठापित जिम मशीन पर व्यायाम कर मशीन की गुणवत्ता परखी। इस मौके पर अवर अभियंता श्री कृष्णा राजपूत, पवन कुमार ( लिपिक ), अजीत प्रताप सिंह उर्फ पीयूष यादव (प्रधान), साजिद अंसारी सभासद, अनवर खा सभासद, ज्ञान सिंह पाल सभासद एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहे। उक्त ओपन जिम सदैव नगर की जनता को समर्पित है।

Post Comment

You May Have Missed