×

तुर्क ललईया गांव के पास ट्रेन से कटकर किशोरी की मौत, मचा कोहराम।

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
तुर्क ललईया गांव के पास शौच क्रिया करने गई किशोरी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है किशोरी को आखों से कम दिखता था वही कानों से सुनाई भी कम पड़ता था। घटना की जानकारी पर रेलवे व सिविल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की।
कोतवाली क्षेत्र के तुर्क ललईया गांव निवासी लालाराम की 15 वर्षीय पुत्री अंजली शौच क्रिया के लिए गांव के पास रेलवे ट्रेक की ओर गई थी। जानकारी के मुताबिक जहां उसकी कासगंज फर्रुखाबाद पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। आसपास के लोगो ने किशोरी को ट्रेक के पास पड़े देखा तो अवाक रह गए। उन्होंने किशोरी की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे और पुत्री का शव देख कर बिलख पड़े। घटना की जानकारी पर आरपीएफ व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जांच पड़ताल की। मृतका के परिजनों ने बताया कि अंजली शौच क्रिया के लिए गई थी। उसे आंखों से कम दिखता है। इस कारण वह चश्मा भी लगाती है। उसे कानों से सुनाई भी कम पड़ता था। परिजनों ने बताया कि घर के शौचालय का टैंक फुल गया था। इस कारण उसे शौच के लिए बाहर जाना पड़ा। परिजनों ने बताया कि मृतका दो भाई व तीन बहने है। दोनो भाई बाहर रहते है। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed