सेला पर्व के तहत बन गुर्जरों ने 50 पौधों का रोपण किये
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: बन्नाखेड़ा जंगलात रेंज में वन गुज्जर समुदाय के पारंपरिक सेला पर्व के तहत बन्नाखेड़ा रेंज के जागरुक वन गुज्जरों द्वारा सेला पर्व पर्यावरण को समर्पित है।वन क्षेत्र अधिकारी नवल किशोर कपिल ने बताया जिसमें बन्नाखेड़ा रेंज के आरक्षित वन क्षेत्र बेलपाड़व स्थित ब्लाक प्लाट नम्बर 29 में पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि को पहुंचे पूर्व राज्य ऊर्जा मंत्री राजेश कुमार,अशोक टम्टा,उपवन क्षेत्राधिकारी द्वारा कार्यक्रम में पौधारोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान सेला सर्व के अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के पचास पौधों का पौधा रोपण किया गया।पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन वशीर वन गुज्जर,अल्प संख्यक मोर्चा अध्यक्ष भाजपा काशीपुर द्वारा किया गया। इस पौधारोपण कार्यक्रम में वन विभाग व समस्त ग्रामीणों ने बड़ चढ़कर हिस्सा लिया। हर एक नागरिक द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल करने का निर्णय भी लिया गया है। साथी उन्होंने यह संकल्प लिया है कि आओ प्राकृतिक पौधों का रोपण कर धरा को हरा भरा बनाएं।इस मौके पर, वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर, मोहम्मद शरीफ,इरशाद,गुलाम रसूल, सतपाल सिंह, रोहित सैनी, राहुल कुमार सैनी, सुमित कुमार मौर्य, बबलू दिवाकर, सहजाद, इमराम युनुस आदि अनेकों लोग मोजूद थे।
Post Comment