सपा नेताओं ने वीरांगना फूलनदेवी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया
रिपोर्ट ऋषिकांत दुबे।मैनपुरी। ईस्ट इंडिया टाइम्स
पूर्व सांसद, वीरांगना, दस्यु सुंदरी फूलन देवी की 22वीं पुण्यतिथि पर आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर सपा नेताओ, कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित किये, और उनकी पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आलोक कुमार शाक्य, ब्रजेश कठेरिया विधायक, देवेन्द्र सिंह यादव पूर्व जिलाध्यक्ष, रामनरायन बाथम जिला महासचिव, डॉo राधा कृष्ण कश्यप, श्याम करन शाक्य, सजीव सविता , सुबोध प्रधान, अन्नू दीक्षित पूर्व चेयरमैन, खड़ियालाल, मोहकम सिंह कश्यप, नीरज कश्यप,राजू चौधरी, महेश अंजनी, अखिलेश पाल, अजब सिंह, अंशु यादव, उपेंद्र यादव, अभिलाख यादव, दीपू घुटारा, रत्नेश फौजी, सुरित हीरापुर, जीतपाल, सुनील, सौरव लोधी, सनी यादव, गोपी राजीव कुशवाह, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Post Comment