×

गोदभराई की रस्म पूरी होने के बाद वर पक्ष के शादी से इंकार करने की खबर पर युवती ने लगाया मौत को गले

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। गोद भराई की रस्म होने के बाद बर पक्ष द्वारा शादी से इंकार कर दिये जाने की खबर पर युवती ने मौत को गले लगा लिया। घटना की जानकारी के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।
बताते चलें कि, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव लालशाहपुर्वा निवासी बहादुर सिंह ने अपनी बेटी अंजली उर्फ लाली की शादी औरैया जिले के अछल्दा शिवपुरी निवासी बिपिन पुत्र रमेश राजपूत के साथ तय की थी। बीती 26 जनवरी को गोद भराई की रस्म भी संपन्न हो चुकी थी।
अंजली के परिजनों के मुताबिक इस दौरान वर पक्ष को दहेज के तौर पर लाखों रुपये भी दिये गये थे। आगामी 6 फरवरी को लगुन और 14 को बारात आने की तिथि निर्धारित थी।
अंजली के परिजनों के मुताबिक रविवार की सुबह वर पक्ष के लोगों का फोन आया और उनके द्वारा शादी से इंकार करने की बात कहीं गई।
शादी से इंकार करने की खबर पर बधू पक्ष के लोग ग्रामीणों के साथ वर पक्ष के घर पहुंचे। यहां चली पंचायत के बाद भी कोई फैसला नहीं हो सका।
उधर शादी टूटने की खबर जब घर पर मौजूद अंजली को चली, तो वह सदमा बर्दाश्त नहीं कर सकी।
दोपहर घर पर किसी की मौजूदगी ना होने के दौरान सदमे से ग्रसित अंजली ने घर पर ही कमरे में फांसी का फंदा गले में डालकर मौत को गले लगा लिया।
घटना की सूचना जब परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। मौके पर सूचना के बाद पहुंची थाना पुलिस ने घटनाक्रम की जांच पड़ताल शुरू करते हुये युवती के शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था।
अंजली की मौत पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था, वहीं परिजन वर पक्ष को घटना का जिम्मेदार ठहराते हुये कार्यवाही की मांग कर रहे थे।

Post Comment

You May Have Missed