×

कन्नौज पुलिस ने एतिहासिक धरोहर और मन्दिरों में डकैती व चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का सरगना साथी सहित किया गिरफ्तार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। मंदिरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो लोग चढ़े पुलिस के हत्थे। जिले के छिबरामऊ क्षेत्र के अंतर्गत कालका मंदिर और बाबा की बगिया हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम। बीती 19 जनवरी को कन्नौज जिले के छिबरामऊ में स्थित दो मंदिरों कालका मंदिर और बाबा की बगिया हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का कन्नौज पुलिस ने खुलासा कर दिया।
एसपी विनोद कुमार के निर्देशन में हुये खुलासे में एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली छिबरामऊ की पुलिस टीम को सफलता मिली।
पुलिस ने अंतर्राज्यीय ऐतिहासिक धरोहर और मंदिरों आदि में डकैती और चोरी करने वाले गिरोह के सरगना कुंअरपाल बंजारा और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है। इनके तीन अन्य साथियों की तलाश जारी है।
पुलिस ने उपरोक्त के पास से चांदी का मुकुट, छत्र, स्वास्तिक बर्तन, चरण पादुका, दो किलो 261 ग्राम, तीन पीतल के घंटे, चालीस हजार 630 रुपये नकद, मंदिर की सजावट में प्रयुक्त होने वाली पीतल वस्तु के टुकड़े दो किलो 210 ग्राम, एक डी बी आर, एक कटर भी बरामद किया है। पुलिस के पूछताछ में गिरोह का सरगना कुवंरपाल बंजारा व सौरभ राजपूत ने बताया कि हम लोग बडे/प्रसिद्व मन्दिरों को चिन्हित कर रैकी करते है । और अपने साथी संजीव, शेरा, भोंदा के साथ मन्दिर से दान का ताला काटकर उसका चढावा तथा मूर्तियों के कीमती मुकुट व छत्र आदि चोरी कर लेते है। हम लोग चोरी करने से पहले अपने पहचान छुपाने के लिये अपने चेहरे को किसी कपडे से बांधकर ढक लेते है। जब हमे जानकारी होती है कि मन्दिर में कैमरा लगा है तो उसका डीबीआर भी निकाल लेते है। ताकि पुलिस हमारी पहचान न कर सके, चोरी से प्राप्त सामान को आपस में बराबर-बराबर बांट लेते है। हम लोगो न 19 जनवरी को छिबरामऊ में कालका देवी मन्दिर व बाबा की बगिया स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर से कमरों के ताले व जंगलों की ग्रिल काटकर मन्दिर से चढावा एवं दानपात्र मे रखे रूपये, सोने चांदी के जेबरात, माता रानी दरबार का छत्र, चांदी का मुकुट, पीतल के घन्टे आदि चोरी किये थे। और 9 जनवरी की रात्रि में जनपद इटावा में सिविल लाइन स्थित बाबा सीतगृह कचैरा रोड के पास श्री सांई बाबा मन्दिर से चैनल गेट व मन्दिर परिसर का ताला काटकर मन्दिर के गर्भ गृह से चरण पादुका व चांदी के खडांऊ व दानपात्रों से चढावे का रुपये चोरी किये थे। और 29 जनवरी की रात्रि में जनपद फिरोजाबाद, टूंडला में श्री वैष्णों देवी धाम से ताला काटकर मन्दिर से मूर्तियों से मुकुट व छत्र व चांदी के बर्तन व दान पात्रों को तोडकर उनका चढावा चोरी किये थे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम –
एस0ओ0जी0/ सर्विलांस टीम-
प्रदीप सिंह प्रभारी सर्विलान्स टीम, कमल भाटी प्रभारी, सुधीर कुमार एस0ओ0जी0 टीम, हे0कां0 418 रविन्द्र कुमार एस0ओ0जी0 टीम, हे0कां0 तेज प्रताप सिंह एस0ओ0जी0 टीम, हे0कां0 मनोज सिंह सिंह एस0ओ0जी0 टीम, हे0कां0 दुष्यन्त यादव सर्विलान्स टीम , हे0कां0 अजय सिंह सर्विलान्स टीम , कां0 शिवराज यादव सर्विलान्स टीम , का0 373 मनीष कुमार सिंह एस0ओ0जी0 टीम ,का0 501 विकास अग्रहरि एस0ओ0जी0 टीम , कां0 गौरव एस0ओ0जी0 टीम , कां0 यगन एस0ओ0जी0 टीम , कां0 शुभम सर्विलान्स टीम
,कां0 635 शुभम बालियान सर्विलान्स टीम, कां0 618 दीपक सर्विलान्स टीम
थाना छिबरामऊ टीम- अजय अवस्थी प्रभारी कोतवाली छिबरामऊ
,निरीक्षक चन्द्र प्रकाश तिवार,उ0नि0 राममनोज द्विवेदी ,उ0नि0 राकेश प्रताप सिंह, कां0 हाकिम सिंह, कां0 मदन पाल।

Previous post

अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में जोरदार प्रदर्शन गांधी पार्क में निवर्तमान जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अमेरिकी राष्ट्रपति का पुतला फूंका!

Next post

गर्भवती महिला की डिलीवरी कराने जा रहे परिजनों की ई रिक्शा में कार ने मारी टक्कर एक महिला की मौत पांच लोग घायल

Post Comment

You May Have Missed