×

थाना समाधान दिवस इंदरगढ़ में डीएम और एसपी ने सुनी फरियादियों की शिकायत

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। फरियादियों को उनकी समस्याओं से निजात मिल सके, इसको लेकर जिले के डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ल और एसपी विनोद कुमार शनिवार को जिले के थाना इंदरगढ़ में आयोजित समाधान दिवस में पहुंचे।
बताते चलें कि, इस बार शनिवार को आयोजित होने वाले समाधान दिवस में जिले के डीएम और एसपी दोपहर इंदरगढ़ थाने पहुंचे।
एसपी ने जहां थाने का निरीक्षण भी किया, वहीं आयोजित समाधान दिवस में डीएम के साथ पीड़ित फरियादियों की समस्यायें भी सुनी।
इस दौरान नौ फरियादियों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी अपनी समस्यायें रखी। अधिकारियों ने पांच समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया, जबकि अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिये विभागीय मातहतों को आज ही समस्यायें हल करने के भी निर्देश दिये।
एसपी ने पुलिस को वांछित चल रहे अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी के अलावा टॉप टेन लंबित पड़े मुकदमों के भी जल्द निस्तारण के आदेश दिये। मौके पर विभागीय अधिकारियों के अलावा राजस्व विभाग के कर्मी और थाना प्रभारी पारुल चौधरी सहित पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Previous post

वंशीपुर्वा में चल रही थी अवैध शस्त्र फैक्ट्री तिर्वा पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

Next post

जूनियर हाई स्कूल कटरा पठानान के अल्कैफ और प्राइमरी स्कूल नगला मोती के सनी चुने गए विजेता

Post Comment

You May Have Missed