डीएम ने आशा कार्यकर्ताओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं की बैठक की
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
बागपत / जिला अधिकारी अस्मिता लाल के निर्देशानुसार पिलाना में आशा कार्यकर्ताओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार को प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में विशेष रूप से सुरक्षित मातृत्व, संस्थागत प्रसव, वैक्सीनेशन और डिलीवरी सेवाओं में वृद्धि पर जोर दिया गया।
बैठक के दौरान जिला अधिकारी ने कहा कि सभी आशा कार्यकर्ताओं को समुदाय स्तर पर अधिक सक्रिय होकर टीकाकरण दर बढ़ाने, गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने और सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए कार्य करना होगा।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाएँ, नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें और सभी गर्भवती महिलाओं का उचित पोषण एवं देखभाल सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, आशा कार्यकर्ता, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। सभी को अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए
Post Comment