×

पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार रुपये के ईनामी सहित एक अन्य आरोपी को पकड़ा

रिपोर्ट सुदेश वर्मा।

बागपत/ बडौत/पुलिस ने चेकिंग के दौरान गैगस्टर एक्ट में वांछित 10 हजार के ईनामी सहित एक अन्य आरोपी को भी धर दबोचा जिसके पास से दो अवैध तंमचे 315 बोर दो जिंदा कारतूस बरामद किये, बडौत पुलिस थाना प्रभारी मनोज चाहल, एस आई आशीष कुमार, एस आई संजय सिंह पूनिया, नागेंद्र कुमार धर्मेंद्र कुमार मनीष कुमार रघुवीर सिंह के साथ बडौत बाईपास पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक युवक यूनूस पुत्र बशीर निवासी नई बस्ती थाना खेकड़ा आता हुआ दिखाई दिया पुलिस पार्टी ने उसे रोककर तलाशी ली उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किये पुलिस पुछताछ में प पता चला आरोपी गैगस्टर एक्ट में वांछित 10 हाजार का इनाम घोषित था, उस पर 9 मुकदमे पहले से दर्ज है तथा एक अन्य आरोपी को पुलिस ने चेकिंग के दौरान एस आई विकास कुमार , मुन्नालाल, अमित नगर, ने चेकिंग के दौरान वंश पुत्र संजीव निवासी ग्राम लोयन थाना बडौत को पकड़ लिया जिसके पास से एक अवैध तंमचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस बरामद किया दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Post Comment

You May Have Missed