डीएम ने सहकारी चीनी मिल्स का किया निरीक्षण
रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर।
![](https://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250210-WA0020-683x1024.jpg?v=1739199674)
बागपत / जिलाधिकारी अस्मिता लाल न रमाला सहकारी चीनी मिल्स का निरीक्षण किया। उन्होंने मिल की उत्पादन प्रक्रिया, गन्ना आपूर्ति, श्रमिकों की स्थिति और मिल में संचालित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, किसानों तथा कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं भी सुनीं।
जिलाधिकारी ने रमाला सहकारी चीनी मिल्स के निरीक्षण के दौरान चीनी के गोदाम को भी चेक किया वहां की भंडारण व्यवस्था का जायजा लिया गोदाम में 10 भंडारण हाल है जिसमे चीनी भंडारण समुचित एवं गणना योग्य पाई गई जिला अधिकारी ने चीनी की गुणवत्ता की प्रशंसा की चीनी की रिकवरी आज 10.79%। उन्होंने निर्देश दिए कि चीनी का सही तरीके से रखरखाव हो और किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो।
रमाला सहकारी चीनी मिल का 90 लाख कुंतल गन्ना का लक्ष्य है जिसके सापेक्ष अब तक इस बर्ष 40 कुंतल गन्ना क्रय कर लिया गया जिसमें गन्ना आपूर्तिकर्ता सदस्य 28574 है।
जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम भी देखा, जहां से मिल की उत्पादन प्रक्रिया और अन्य गतिविधियों की निगरानी की जाती है। जिलाधिकारी ने कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली को समझा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्पादन और सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों।
इस अवसर पर जिला गन्ना अधिकारी अमर प्रताप सिंह, चीफ केमिस्ट आरके त्रिपाठी चीफ इंजीनियर डीके द्विवेदी जस्ट गन्ना विकास निरीक्षक संजीव मिश्रा सहित आदि उपस्थित रहे।
Post Comment