×

सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक

रिपोर्ट सुदेश वर्मा

बागपत/ बडौत/ सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र बिनौली में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता चिकित्सा अधीक्षक अमित गुप्ता ने कि जिसमें समस्त एएनएम/ एलएचवी /आशा संगिनी के द्बारा प्रतिभाग किया गया जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने निर्देश दिए विकासखंड बिनौली की सभी लक्षित गर्भवती महिलाओं का प्रसव सी0 एच0 सी0 में कराये केवल अति संवेदनशील गर्भवती महिलाओं को उच्च स्तरीय जिला अस्पताल मैं प्रसव कराये तथा परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला एवं पुरुष नसबंदी करने के लिए प्रत्येक आशा 2_2 महिला व 1_1 पुरूष नसबंदी तथा ए0 एन0 एम0 को 3_3 महिला नसबंदी तथा 1_1 पुरूष नसबंदी करने का लक्ष्य दिया लक्ष्य पूरा न करने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई / सेवा समाप्ति के लिए उच्च अधिकारियों को संस्तुति के लिए चेतावनी दी इस अवसर कार्यक्रम प्रबन्धक प्रवीण कुमार बी0 सी0 पी0एम0 प्रमोद कुमार सहायक शोध अधिकारी सोमेश जिला कोऑर्डिनेटर मोहम्मद अली आदि उपस्थित रहे

Previous post

रोडवेज बस अड्डे पर खड़ी बसों की वायरिंग की रिपेयरिंग करते समय इलेक्ट्रीशियन की दो बसों के बीच दबकर दर्दनाक मौत

Next post

टोल प्लाजा कर्मी ने महाकुंभ स्नान को जा रही श्रद्धालुओं की बस पर किया हमला।

Post Comment

You May Have Missed