×

जनपद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और चौधरी जयंत सिंह करेंगे स्वर्गीय अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण

रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर

बागपत /छपरोली/ पूर्व केंद्रीय मंत्री और किसान नेता रहे चौधरी अजीत सिंह की प्रतिमा का अनावरण सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा किया जाएगा, जिसमे NDA के घटक के तौर पर केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी शिरकत करेंगे ,
भाजपा और रालोद की जुगलबन्दी के बाद केंद्र मे जयंत चौधरी को कौशल विकास राज्य मंत्री बनाया गया था
राजनीति की फिसलन भरी सड़क पर लंबे समय एक दूसरे के विरोधी रहे जयंत चौधरी और भाजपा अब एक दूसरे के बगलगीर है
और जयंत चौधरी के पिता स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की की प्रतिमा का छपरोली के विद्या मन्दिर इंटर कालिज मे सीएम द्वारा अनावरण किया जायेगा
महत्वपूर्ण तथ्य ये है कि सीएम योगी का छपरोली का कार्यकर्म काफी पहले तय हो गया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते सीएम का कार्यकर्म स्थगित हो गया था, जिस के चलते रालोद के कार्यकर्ता मायूस हो गए थे उसके बाद जयंत चौधरी के x हैंडल से हाथरस के लाठी कांड का फोटो एक केपशन के साथ पोस्ट किया गया था जिसको कुछ ही देर बाद डिलीट कर दिया गया था
फोटो प्रकरण के बाद भाजपा और रालोद के राजनीतिक सम्बन्धों को लेकर कयासो का दौर शुरू हो गया था
इसी बीच सीएम का संसोधित कार्य कर्म जारी हो गया
और दोनों ही दलों के नेता कार्यकर्म को सफल बनाने मे जुट गए है
विद्या मन्दिर इंटर कालिज मे भारी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है
12 फरवरी को योगी और जयंत के मंच साझा करने के दूरगामी सियासी परिणाम आयेंगे। बागपत में आज सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए कमिश्नर ऋषिकेश भास्कर यशोद और डीआईजी कलानिधि नैथानी पहुंचे जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अर्पित विजयवर्गीय ने पुलिसकर्मियों को सुरक्षा के मतदान नजर निर्देशित किया वहीं आरएलडी कार्यकर्ता और भाजपा कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं फिलहाल सुरक्षा के कहो बंद इंतजाम किए गए हैं और छपरौली में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए रूट भी डायवर्ट किया गया है।

Post Comment

You May Have Missed