×

पडोसी द्वारा चरित्र पर लगाए गए झूठे आरोपों से आहत होकर 70 वर्षीय बुजुर्ग ने पेड़ में लगाई फांसी

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। पडोसी के झूठे आरोपों के बाद ग्रामीण ने लगाया मौत को गले मृतक का बेटा बोला, पडोसी द्वारा झूठे आरोप लगाने से आहत होकर पिता ने लगाई फांसी।जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के भुलभुलियापुर गांव के निकट एक उम्रदराज ग्रामीण का शव पेड़ से फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीणों की सूचना पर परिजनों में हड़कंप मच गया।ठठिया थाना क्षेत्र के महसैयां गांव निवासी करीब 70 वर्षीय उजियारेलाल पुत्र अनोखेलाल का पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। मृतक के पुत्र अरुण ने बताया कि विगत दिन पडोसी से विवाद हुआ था। पडोसी ने झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी थी। बुधवार को पडोसी ने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि उजियारेलाल ने मेरे बेटे के साथ कुकर्म किया है। पडोसी की तहरीर पर थाने के सिपाही तहकीकात करने उजियारेलाल के घर देर सायं पहुंची पर उजियारेलाल घर पर नहीं मिले। उजियारेलाल को जैसे ही पुलिस आने की और चरित्र पर लगाए गए आरोप से आहत होकर घर से खेतों की ओर निकल गये। काफी समय बाद तक घर ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो खोजबीन की गई, लेकिन पता नहीं चला। इसी दौरान देर रात गाँव के निकट स्थित गांव भुलभुलियापुर के निकट से गुजर रहे राहगीर ग्रामीणों को एक खेत पर स्थित पेड़ से एक ग्रामीण का फांसी के फंदे पर शव लटकता दिखाई दिया। ग्रामीण को फांसी के फंदे से लटकता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। खबर महसैयां गांव तक पहुंची, तो उजियारेलाल के परिजन भी घटनास्थल की ओर पहुंचे। यहां शव की पहचान उपरोक्त ग्रामीण के रूप में होने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक के पुत्र अरुण ने बताया कि पडोसी से विवाद पहले भी हो चुका है। इसके बाद भी लोग मेरे पिताजी पर झूठा आरोप लगाते रहे हैं। इसी से आहत होकर पिता ने आत्महत्या कर ली है।
मामले की जानकारी पुलिस को दिये जाने के बाद ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।शव को पोस्टमार्टम के लिये तिर्वा मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रखवाया गया। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी घटना की जांच पड़ताल की। गुरुवार को पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है। थाना प्रभारी के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की स्थित स्पष्ट हो सकेगी। परिजन कार्यवाही चाहेंगे तो आगे की कार्यवाही की जायेगी।
मृतक के शव पर परिजनों के करुण क्रंदन का सिलसिला जारी था।

Previous post

नगर आयुक्त ऋषि राज ने क्षेत्रीय पार्षदों के साथ क्षेत्र में साफ-सफाई, पेयजलापूर्ति की व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया मौके पर साफ-सफाई एवं पेयजलापूर्ति के संबंध में अधीनस्थों को दिये। निर्देश

Next post

फिरोजाबाद के टूंडला मोहम्मदाबाद के निकट महादेव कट पर टैंकर ओर बस की भीषण टक्कर 12 यात्री हुए घायल

Post Comment

You May Have Missed