ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट संजीव कुमार सक्सेना

फर्रुखाबाद/
जनपद के मौहल्ला न्यू
कालोनी कादरी गेट बिर्रा बाग स्थित स्वप्नलोक स्कूल में आज छात्र छात्राओ ने बड़ी धूमधाम से पेड़ लगाकर ग्रीन डे और बहनों ने रक्षा सूत्र भाईयो के हाथ में बांध कर
रक्षा बंधन त्योंहार मनाया गया। इसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने
योगदान दिया स्कूल के
अध्यापक और अध्यापिकाओं ने कार्यक्रम
सफल बनाने के लिए पूर्ण
सहयोग दिया। इस अवसर पर डायरेक्टर रोली वर्मा
और प्रधानाचार्य मोहित
कुमार ने व्यवस्था संभाली।