ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: विकासखंड कार्यालय के पीछे किराएदार युवक ने अज्ञात कारणों के चलते युवक ने फांसी लगाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई शव को कब्जे में लेकर समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मे मौचरी में रखा गया है। वार्ड नंबर एक माजरा प्रभु विकासखंड कार्यालय के पीछे रूहेला के आवास में जिला नैनीताल तहसील भीमताल निवासी भरत सिंह 28 वर्षीय पॉलिप्लेक्स में कार्यत था। साथ में काम करने वाले श्रमिकों ने बताया ऐसी कोई बात नहीं थी और ना इसने कभी कोई वात नही बताई। अज्ञात कारणो के चलते ईसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।शव का पंचनामा भरकर काशीपुर भेजा जाएगा।