×

बारिश व तुफान के साथ बागपत में भारी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर/

बागपत/ बडौत / छपरौली में बृहस्पतिवार की रात्रि के समय छपरौली, तिलवाड़ा, तुगाना, कूर्डी, नांगल, हेवा, लूम्ब आदि दर्जनों गाँवों में बारिश व तुफान के साथ भारी ओलावृष्टि देखी गयी। सबसे ज्यादा ओलावृष्टि गाँव तिलवाड़ा में हुई जहाँ जहाँ ओलों की एक मोटी परत ने इकट्ठा होकर बर्फीली चादर का रूप धारण कर लिया। बारिश के साथ आये तुफान ने छपरौली कूर्डी मार्ग पर विद्युत लाईन के दर्जनों खम्भों व पेड़ों को उखाड़ दिया। क्षेत्र में हुई भारी ओलावृष्टि से गेहूँ व सरसों की फसलों में नुकसान हुए नुकसान से किसान उदास है।

Previous post

जिला बार एसोसिएशन ने जिला मुख्यालय दबरई पर “वकील संशोधन अधिनियम 2025” के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम एडीएम नमामि गंगे को एक ज्ञापन सौंपा।

Next post

महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा

Post Comment

You May Have Missed