×

अधिवक्ता बोले अधिनियम लागू हुआ तो छिन जाएंगे अधिकार इस लिए नया कानून अधिवक्ता अधिनियम 2025 वापस ले सरकार

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। शुक्रवार को बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने कन्नौज में अधिवक्ता अधिनियम 2025को लेकर अपना विरोध जताया। कलेक्ट्रेट मुख्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं के हुजूम ने अध्यक्ष राकेश तिवारी के नेतृत्व में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला के के कार्यालय के सामने जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारी वकीलों का कहना था कि, अधिनियम अधिवक्ता हित में नहीं है, बल्कि अधिनियम लागू होने से उनके अधिकार छिन जायेंगे। वकील रामेंद्र त्रिवेदी का कहना था, अधिवक्ता अधिनियम का बहिष्कार करेंगे।
अध्यक्ष तिवारी ने कहा कि, सरकार वकीलों का शोषण करने पर आमादा है, जब कोई मामला फंसता है, तो वकीलों का ही सहारा लिया जाता है। उनका कहना था कि, वकील निडर और निर्भीकता पूर्वक कार्य ना कर सकें, इसका सरकार प्रयास संशोधन लागू करके करने का प्रयास कर रही है। अधिनियम वापस लिये जाने तक अधिवक्ता संघ प्रदर्शन जारी रख सकता है। प्रदर्शनकारी वकीलों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी जिले के एडीएम आशीष कुमार को सौंपा। प्रदर्शन में कौशलेंद्र त्रिपाठी, विकास कुशवाहा, शिवांक बाजपेई, मुशीर अहमद, अनुराग अवस्थी, जितेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

Previous post

उमर्दा ब्लॉक की पैथाना ग्राम पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में निर्मला देवी अपने प्रतिद्वंद्वी से 1079 बोट अधिक पाकर बनी नवनिर्वाचित प्रधान

Next post

गन्ना संस्थान परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा धरना प्रदर्शन

Post Comment

You May Have Missed