×

उमर्दा ब्लॉक की पैथाना ग्राम पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में निर्मला देवी अपने प्रतिद्वंद्वी से 1079 बोट अधिक पाकर बनी नवनिर्वाचित प्रधान

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जिले के उमर्दा ब्लॉक के पैथाना ग्राम पंचायत के प्रधान की हार्टअटैक से हुई मौत के बाद बीते बुधवार को उपचुनाव संपन्न कराया गया था। जिसमें निर्मला देवी पत्नी स्व.अशोक कुमार और रामआसरे आमने सामने मैदान में थे। बीती 19 फरवरी को अपना नया प्रधान चुनने को मतदाताओं ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुक्रवार को कौन होगा पैथाना ग्राम पंचायत का नया प्रधान, इसको लेकर ब्लॉक उमर्दा/तिर्वा मुख्यालय पर मतगणना संपन्न हुई।
इसमें निर्मला पत्नी स्व.अशोक कुमार को 1504 बोट मिले। जबकि उनके प्रतिद्वंदी रामआसरे को 425 बोट ही मिल सके।
वोटो की गिनती में कुल पड़े 2063 मतों में 134 बोट खराब निकले।
इस प्रकार निरस्त वोटों को हटाने के बाद निर्मला देवी को 1504 बोट मिलने के कारण नव निर्वाचित प्रधान घोषित किया गया।
चुनाव अधिकारी ने विजेता प्रधान को जीत का प्रमाणपत्र भी सौंपा।
इस दौरान ग्राम पंचायत से बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण महिला पुरुषों ने अपने नवनिर्वाचित प्रधान का माला पहनाकर स्वागत कर बधाई दी।

Previous post

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को चोरी की बाइक मय पुर्जे व तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

Next post

अधिवक्ता बोले अधिनियम लागू हुआ तो छिन जाएंगे अधिकार इस लिए नया कानून अधिवक्ता अधिनियम 2025 वापस ले सरकार

Post Comment

You May Have Missed