×

पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के सदस्य को चोरी की बाइक मय पुर्जे व तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर भेजा जेल

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। वाहन चोर गिरोह के सदस्य को पुलिस ने चेकिंग में तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं, सरगना पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने कानपुर देहात से चोरी की बाइक व इंजन सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। सदर कोतवाली पुलिस को बुधवार की रात को सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवकों के पास अवैध शस्त्र हैं। पुलिस ने जीटी रोड कैलाश कोल्ड स्टोरेज के पास घेराबंदी करके बाइक सवार को रोका। बाइक पर पीछे बैठा युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया।पुलिस ने गांव अहमदपुर रौनी निवासी महफूज अली को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। महफूज ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गांव का अमन उर्फ रफ्तार अली ने उसको तमंचा दिया था। अमन वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता है। कानपुर देहात थाना क्षेत्र के रसूलाबाद से 12 फरवरी को एक बाइक चोरी की थी।
उसको एफएफडीसी के जंगलों में छिपाकर रखा है। बाइक का सामान निकालकर बाजार में बेचने का काम करते हैं। पुलिस ने महफूज अली की निशानदेही पर जंगल से एक बाइक, इंजन सहित अन्य सामान बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अवैध शस्त्र व वाहन चोरी करने का मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने पकड़े गए महफूज को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। कोतवाल कपिल दुबे ने बताया कि सरगना के पकड़े जाने के बाद चोरी के अन्य वाहन बरामद हो सकते हैं। सरगना की तलाश की जा रही है।

Previous post

दुर्घटनाएं रोकने के लिए यातायात प्रभारी द्वारा तालग्राम कस्बे में ट्रैक्टर ट्रालियों में अभियान चलाकर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए

Next post

उमर्दा ब्लॉक की पैथाना ग्राम पंचायत के उपचुनाव की मतगणना में निर्मला देवी अपने प्रतिद्वंद्वी से 1079 बोट अधिक पाकर बनी नवनिर्वाचित प्रधान

Post Comment

You May Have Missed