यातायात पुलिस का फरमान पहले हेलमेट बाद में चाभी फिर चलाओ मोटरसाइकिल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। शहर के लाखन तिराहा,रोडवेज बस स्टैंड,मानीमऊ आदि स्थानों में टीएसआई अरशद अली द्वारा आमजन को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया।टीएसआई द्वार आम जन को बताया गया कि स्वयं यातायात नियमों को जाने और दूसरों को भी समझाने का प्रयास करे ताकि लोग नियमों को सीख सके और समाज को जागरूक करे। जो चालक मोटर साइकिल पर हेलमेट लगा कर नहीं चल रहे थे उन्हें आगे से हेलमेट लगाने की चेतावनी देते हुए टीएसआई अरशद ने मोटर साइकिल पर पहले हेलमेट,बाद में चाबी के पंपलेट भी चिपकाए साथ ही टेंपो,टैक्सी,ई रिक्शा चालकों को चेतावनी दी कि यदि कोई भी वाहन चालक सवारी को लटका कर चलेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही रांग साइड चलने वालों को भी सख्त हिदायत दी गई।साथ में मुख्य आरक्षी नवदीप कुमार एवं पीआरडी चंदन सिंह भी मौजूद रहे।
Post Comment