साइकिल से दूध देने डेयरी पर जा रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, मौत
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दक्षिणी खुड़ावा निवासी रामजीत वर्मा (71) शुक्रवार को साइकिल से दूध लेकर घर से डेयरी पर जा रहे थे। जीटी रोड पर गुरसहायगंज की ओर से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने रामजीत की साइकिल में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए। वहां पर डाॅक्टर ने हालत गंभीर देख मेडिकल काॅलेज तिर्वा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान मेडिकल कालेज में उनकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। रामजीत वर्मा के परिवार में पत्नी सुशीला देवी, पुत्र रामलखन व शिवलखन, पुत्री सीमा, रीना, पार्वती, बंटू, आराधना, रामप्यारी हैं। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Post Comment