अखत डालकर लौट रहे युवक पर दबंगो ने की फायरिंग, बाल-बाल बचा
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कंपिल/फर्रुखाबाद
गांव में आखत डालकर घर लौट रहे युवक पर दबंगों ने फायरिंग कर दी, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इस हमले में अन्य ग्रामीण भी घायल हुए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव सिवारा मुकुट निवासी शैलेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 मार्च की दोपहर जब वह गांव में आखत डालने गया था, तभी गांव के उदयवीर, बलबीर, अर्जुन, ओमबीर, वैभव, अखिलेश, राधेश्याम उर्फ सरदार, प्रमोद, सुदामा, राजीव और मोर सिंह ने रास्ते में उसे घेर लिया। सभी आरोपियों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। जब शैलेन्द्र ने विरोध किया, तो आरोपियों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इसी दौरान उदयवीर के कहने पर बलबीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया, लेकिन शैलेन्द्र बाल-बाल बच गया। शोर सुनकर गांव निवासी गुरमीत सिंह, ग्रीस, शिव सिंह और अंकित मौके पर पहुंचे, तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य ग्रामीणों के इकट्ठा होते ही आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। एसओ विश्वनाथ आर्या ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।


Post Comment