खेत की पैमाइश करने के बाद मेडबंदी करवा रही राजस्व टीम का विरोध कर रही महिला को दरोगा ने उठाकर पटका
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुऑंधार



कन्नौज। खेत की पैमाइश करने के बाद बुलडोजर से मेडबंदी करवा रही राजस्व टीम का विरोध कर रही महिलाएं जेसीवी के सामने लेट गईं। इस दौरान एक दरोगा ने महिला को पकड़ कर दूर फेंक दिया जिससे महिला जमीन पर गिर गई और चोटिल हो गई। महिला पुलिसकर्मी के मौजूद होते हुए भी दरोगा ने महिला को पकड़ा।
महिला ने डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला से मामले की शिकायत कर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिले के थाना ठठिया क्षेत्र के अंतर्गत गांव सुक्खापुर्वा निवासी रघुनाथ ने बीती 20 मार्च को अवैध कब्जे को लेकर अपनी शिकायत तहसील मुख्यालय पर दर्ज कराई थी। इस पर एसडीएम अशोक कुमार के निर्देश पर राजस्व टीम के साथ नायब तहसीलदार अनिल कुमार भी थाना पुलिस के साथ मौके पर अवैध कब्जा हटाने और खेत की मेडबंदी कराने पहुंचे थे। मौके पर जेसीबी को भी बुलाया गया था।
अभी जेसीबी से मेडबंदी की प्रक्रिया शुरू ही हुई थी कि, मौके पर मौजूद महिला सीता देवी तुलाराम वा अन्य महिलाओं ने अपना विरोध जताते हुये हंगामा शुरू कर दिया। और कहा कि खेत में मूंगफली वोई गईं हैं और खेत के रकवा पर स्टे भी है। महिलाएं राजस्व टीम और पुलिस का विरोध करते हुये जेसीबी मशीन के सामने तक लेट गईं। इस बीच ठठिया थाना के एक दरोगा द्वारा एक महिला को पकड़ कर दूर फेंक दिया जिससे महिला जमीन पर गिर गई और चोटिल हो गई।
कार्यवाही के बाद टीम तो मौके से वापस लौट आई वहीं महिला सीता देवी ने उपरोक्त मामले में जिलाधिकारी सुभ्रांत कुमार शुक्ला से दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
महिला का कहना था कि पुलिस ने उसके साथ मारपीट की, उसको धक्का दिया गया जिससे उसकी कमर में चोट भी आई, जिसका डाक्टरी परीक्षण भी कराया गया है। महिला ने बताया कि उसकी खेत में मूंगफली की फसल खड़ी थी, जिसको जबरिया प्रभावित किया जा रहा था। उसके बेटे ने जब मोबाइल से वीडियो बनाया तो पुलिस ने उसको भी पकड़ लिया, और विरोध पर उसके साथ भी अमानवीय व्यवहार किया। जबकि महिला पुलिसकर्मी होते हुए भी दरोगा ने महिला को पकड़ा। मामले को लेकर ठठिया थाना प्रभारी विजय सिंह से बात करने की कोशिश की पर बात नहीं हो पाई।
Post Comment