विवाहिता की मौत पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम।
रिपोर्ट कमल वर्मा।



फर्रुखाबाद/ फतेहगढ़/थाना क्षेत्र के ग्राम कठेरियन नगला सेंट्रल जेल चौकी निवासी विल्किसा पत्नी इकरार ने अपनी पुत्री मनीषा उम्र 22 वर्ष पत्नी महफूज का विवाह 3 वर्ष पूर्व अमलैया आशानंद थाना शमशाबाद में किया था मृतक मनीषा को आए दिन ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहते थे तथा मारते पीटते एवं गाली गलौज करते थे बीती शाम मनीषा की बहन साहिबा ने फोन पर बात भी थी थी बहन के रोने पर परिवार वाले घबरा गए बहन साहिबा अपनी मां के साथ सुबह ससुराल पहुची तो अपनी बहन मनीषा को मृत अवस्था में पाया मां ने इसकी सूचना डायल 112 पर पुलिस को दे दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी मनीषा का एक 12 दिन का पुत्र भी है परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है।
Post Comment