होली पर हुए झगड़े में घायल की उपचार के दौरान मौत परिजनों ने शव रखकर लगाया जाम।
रिपोर्ट कमल वर्मा



फर्रुखाबाद/मऊदरवाजा/
थाना के गांव कटरी गंगपुर निवासी विक्रम राजपूत पुत्र शीशराम के शव को परिजन और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हो जाने के बाद फतेहगढ़ चौराहे पर ले जाकर जाम लगा दिया। जाम लगने से
यातायात बाधित हो गया। पुलिस प्रशासन ने जल्द करवाई का आश्वाशन दिया ।होली पर विक्रम राजपूत अपने घर पर था। गांव के ही जगपाल पुत्र गंगाराम अजय, शिवकुमार
पुत्रगढ़ मदन पाल जगपाल का पुत्र राजीव आदि।लाठी डंडे लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर लाठी डंडों से विक्रम राजपूत को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती कर दिया था। बीती रात उसकी मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। चचेरे भाई संजू ने बताया विक्रम की पत्नी का नाम शिवानी है मृतक तीन भाई थे बड़े भाई का नाम अशोक मृतक , छोटा भाई आकाश हैं।
Post Comment