नुनहाई मोहल्ले में पुलिस की करीब एक घंटे चली गहन जांच, लापता किशोरी मामले में तेज हुई कार्रवाई
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
नुनहाई मोहल्ले की लापता किशोरी मोना के मामले में पुलिस ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। करीब 20 दिन बाद रविवार को प्रभारी निरीक्षक अनुराग मिश्रा फोरेंसिक टीम के साथ मोहल्ले पहुंचे। इस दौरान किशोरी की बुआ, मुकदमे के वादी मामा विनोद व उनके भाई प्रमोद भी पुलिस टीम के साथ थे। पुलिस ने आरोपी बाबा बिजेंद्र के घर का ताला तोड़कर जांच की, जिससे पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सबसे पहले आरोपित बिजेंद्र के घर का मुख्य दरवाजा तोड़ा, फिर दूसरे दरवाजे का ताला ग्लाइंडर से काटा। घर के अंदर दाखिल होते ही फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी। किशोरी की बुआ के बताए अनुसार, जिस कमरे में किशोरी को रखने का दावा किया गया, वहां से बिस्तर, दीवार और फर्श के नमूने लिए गए। इस पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। पुलिस ने मौके से एक बाइक जब्त की है, जिसे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल होते देखा गया था। माना जा रहा है कि इसी बाइक से बोरी में किसी संदिग्ध चीज को ले जाया गया था। हालांकि, पुलिस को मौके से कोई ठोस संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम की मौजूदगी से मोहल्ले में हलचल तेज हो गई। लोग अपने घरों के दरवाजों और खिड़कियों से पुलिस कार्रवाई को देखने लगे। हालांकि, जांच के दौरान किसी को भी मौके के पास जाने की अनुमति नहीं दी गई। सिर्फ किशोरी की बुआ, उसके मामा और पुलिस टीम ही वहां मौजूद रही।
करीब एक घंटे की गहन जांच के बाद पुलिस ने घर को बाहर से सील कर दिया। किशोरी की बुआ से ही दरवाजे में नया ताला लगवाया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अभी तक मौके से कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है, लेकिन बाइक को कब्जे में लेकर जांच जारी है।
पुलिस ने पुष्टि की कि 2 मार्च की रात को किशोरी की बुआ और उसके भाई को यहां बुलाया गया था और दोनों उस रात यहीं मौजूद रहे। यह बयान जांच के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है। फिलहाल, पुलिस जांच की दिशा क्या मोड़ लेगी, यह आगामी रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। लेकिन इस कार्रवाई के बाद यह तय है कि लापता किशोरी के रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद बढ़ गई है।


Post Comment